
मेरठ के सरधना स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्र के हर्ष गिरि द्वारा चोटी रखने और तिलक लगाने को लेकर जब स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र को टोका तो हंगामा हो गया ।
आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्र की चोटी को खींचा और तिलक ना लगाने को कहा जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया काफी देर तक हंगामा चलता रहा और जब स्कूल प्रशासन की तरफ से खेद जताया गया तब जाकर हंगामा शांत हुआ ।
दरअसल मेरठ के सरधना क्षेत्र में स्थित सेंट चाल्स इंटर कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया जब एक छात्र ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल द्वारा उसकी चोटी पकड़ कर काट कर आने को कहा और साथ ही प्रिंसिपल ने छात्र को माथे से टीका हटाने के लिए कहा आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्र की चोटी को पकड़ कर खींचा ।
सरधना के मोहल्ला हरलालपुर निवासी विनेश गिरी का बेटा हर्ष गिरी सरधना के सेंट चाल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है उसने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह को कॉलेज में समाजिक विज्ञान की परीक्षा दे रहा था तभी स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर गैब्रियल ने उसकी चोटी पकड़कर कटवा कर आने के लिए कहा साथ ही उसके माथे पर टीका लगा हुआ था और टीका हटाने के लिए टोका ।
यह बात छात्र ने अपने घर जाकर बताइ जिस पर बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और हंगामा किया ।
विश्व हिंदू परिषद के सह संयोजक अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि छात्र के एग्जाम देते हुए प्रिंसिपल ने उसकी छोटी पकड़कर खींची जिससे उसके कुछ बाल भी टूट गए और साथ ही चोटी काटने और तिलक ना लगाकर आने के लिए निर्देश दिया जिसको लेकर हम प्रिंसिपल के पास गए थे उन्होंने माफी मांग ली लेकिन इसी बीच जो दूसरे टीचर हैं अशोक शर्मा उन्होंने अभद्र टिप्पणी कर दी अर्जुन सिंह राणा ने आरोप लगाया कि स्कूल में अवैध धर्मांतरण भी किया जाता है कि यह क्रिश्चियन स्कूल है और इस तरीके से यह शुरुआत होती है उन्होंने आरोप लगाया है कि कई बार स्कूल में ऐसा हुआ है अगर आगे ऐसा हुआ तो हम इसका विरोध करेंगे ।
बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक चौहान ने कहा कि सरधना को वेटिकन सिटी नहीं बनने देंगे , उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के द्वारा चोटी पकड़ ली और उसको काट के आने को कहा हमें लगातार इसी स्कूल की शिकायतें मिलती रहती है स्कूल के प्रिंसिपल से मिले उन्होंने माफी मांगी है, उन्होंने साथ ही कहा कि हम आगे से ऐसी कोई भी घटना नहीं होने देंगे , क्योंकि हम भारत में रहते हैं ,ये मेरठ का सरधना क्षेत्र है , यह जमीन हिंदुत्व की है यहां ऐसा कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरधना को वैटिकन सिटी नहीं बनने देंगे ।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सरधना तहसील में पहुंचकर कानूनगो को ज्ञापन देते हुए स्कूल अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
बताया जा रहा है कि बाद में स्कूल प्रशासन द्वारा खेद जताने पर ही मामला शांत हुआ ।
