सिद्धार्थनगर(उत्तर प्रदेश)। जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा व उनकी पत्नी बबीता वर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि निकाय चुनाव को लेकर बनाई जा रही मतदाता सूची में उनकी पत्नी का नाम बढाया गया जो पहली बार जारी लिस्ट में था लेकिन जब दूसरी लिस्ट जारी होती है तो आपत्ति लगाकर नाम काट दिया जाता है।
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया एवं जिला अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीएम नहीं सुनते हैं हमारी बात लगातार कर रहे हैं हमारी उपेक्षा। बढ़नी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में पहली बार लिस्ट जारी हुआ तो उसमें उनकी पत्नी का नाम था लेकिन दूसरी लिस्ट आई तो आपत्ति लगाकर नाम काट दिए गए। मामले में विधायक ने कहा कि उन्होंने एसडीएम को सारे दस्तावेज दिए हैं जिसके बाद भी उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं बढ़ रहा है। इसके अलावा राहतगढ़ विधायक ने बढ़नी नगर पंचायत में 600 लोगों के दोहरी नागरिकता की शिकायत डीएम से की है। जिसको लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वही विधायक की पत्नी बबीता वर्मा ने कहा कि एक महिला को वोट डालने से वंचित किया जा रहा है। इतना ही नही विधायक की पत्नी ने डीएम पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि अगर बढ़नी नगर पंचायत की वोटर लिस्ट में उनका नाम बढ़ता है तो डीएम द्वारा यह कहा गया कि वहां दंगे हो सकते हैं। इसके अलावा शोहरतगढ़ एसडीएम के पास दस्तावेज लेकर जाने पर उन्हें बैठेने को नहीं कहा गया जिसको लेकर भी विधायक की पत्नी ने शोहरतगढ़ एसडीएम पर भी आरोप लगाए हैं।
