मथुरा(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिखा और सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है और उसमें लिखा है हिंदू महासभा द्वारा 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में देश विदेश से सनातनी हिंदू हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने आ रहे हैं।
6 दिसंबर को 12:00 बजे अभिजीत मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे लेकिन मथुरा शासन-प्रशासन सनातनी हिंदुओं को परेशान कर रहा है लेकिन अधिकारियों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लिखे गए और सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा द्वारा कार्यकर्ताओं के खिलाफ वारंट जारी किए गए।
अधिकारियों के जुल्म से आहत होकर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिख दिया। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया हनुमान चालीसा का कार्यक्रम नियत समय पर होगा और स्थान समय नहीं बदला जाएगा। हनुमान चालीसा का कार्यक्रम वही होगा जहां हमारे कान्हा का जन्म हुआ है जो असली गर्भ ग्रह है. चाहे मथुरा के अधिकारी हम को जेल भेज दे या फांसी पर चढ़ा दे। कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने कहा यदि हमारी हत्या हो जाती है तो मथुरा जिलाधिकारी को जिम्मेदार समझा जाए।
दिनेश शर्मा ने बताया मथुरा की जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने वाला केस मथुरा न्यायालय में विचाराधीन है और मथुरा कोर्ट ने अभी तक किसी भी पक्ष को पूजा से रोकने के लिए स्टे आर्डर नहीं दिया है तो मथुरा प्रशासन हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने से कैसे रोक सकता है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता लगभग 125 देशों में रह रहे हैं और हिंदू महासभा के लगभग 735 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के पदाधिकारी अपनी टीम सहित हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में पहुंचकर शांति पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं तो मथुरा पुलिस को क्या आपत्ति है। यदि हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान में करेंगे।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सरकार में असली गर्भ ग्रह में पूजा पाठ नहीं करने दिया जाता था लेकिन अब तो भाजपा की राम राज्य सरकार है अब हिंदुओं को कोई नहीं रोक सकता। मथुरा कृष्ण भूमि में पूजा पाठ करना या हनुमान चालीसा पढ़ना सनातनी हिंदुओं का मौलिक अधिकार है और मौलिक अधिकार का पालन कराना सरकार का कर्तव्य है। इतना ही नही दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो भगवान हनुमान जी के अवतार हैं, हमको विश्वास है हमारा साथ देंगे।
