अभय शर्मा विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
इण्डियन स्टैंडअप कॉमेडियन अभय शर्मा विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में बी द लाइट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल।
उत्तर प्रदेश:-सोनभद्र के मूल निवासी कई टीवी शो पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अभय कुमार शर्मा देश विदेश तक चर्चित हो चुके है।सोनभद्र का पताका पूरे देश भर में फैला रहे अभय शर्मा तीन दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर लखनऊ के शहीद पथ स्थित जयपुरिया स्कूल में बी द लाइट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।दृष्टि बाधित होने के बावजूद भी अभय लोगों के लिए एक प्रेरणा बने और दिव्यांग दिवस के अवसर पर ऐसे महान और प्रेरणाश्रोत

व्यक्तित्व को देश के कोने-कोने से इतना सम्मान मिलना निश्चय ही सोनभद्र के लिये गौरव का विषय है।वहीं देवेश मिश्रा गुरु जी, समाजसेवी सौरभ कान्त पति तिवारी एंव आशीष पाठक ने कहा कि हम गौरवशाली है कि अभय जी जैसी शख्शियत हमारे बीच मे है और उन्हें बड़े बड़े अवसर प्राप्त हो रहे है।जिससे हमारे जनपद का नाम देश दुनिया तक पहुंच रहा है। स्वामी अरविन्द सिंह,चन्द्रभान गुप्ता,नवीन कुमार सिंह,नीरज शर्मा,शाहिद खान,गुलाब प्रसाद देशमुख,त्रिभुवन यादव,सर्वेश शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए अभय को शुभकामनाएं दी है।
