शिवम गुप्ता
वाराणसी। जी –20 में भारत को अध्यक्षता मिलने पर हुई विशेष गंगा आरती
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की गई विशेष आरती
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रूतबे से गदगद हुए काशीवासी
माँ गंगा के तट पर दीपों से G -20 लिख कर दीप दान कर शुभकामनाएं दी गई।

जी 20 में भारत के प्रतिनिधित्व पर देश में उत्साह का माहौल
काशी में धार्मिक तरीके से गंगा सेवा निधि व काशीवासियों ने जताया उत्साह
मां गंगा की आरती को किया गया देश के गौरवपूर्ण समय के लिए समर्पित
गंगा तट पर G – 20 लिख जताया खुशी
भारत ऐसे ही विश्व पटल पर बढ़े सभी ने की कामना
