52 ग्राम हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र:-डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन मे मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में शनिवार को थाना रॉबर्ट्संगज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर 02 नफर हेरोइन तस्कर को शिवा पुत्र रमेश, निवासी धर्मशाला और विकास सिंह उम्र 24 पुत्र स्व0 पप्पू सिंह निवासी हाइडिल कालोनी के कब्जे से क्रमश: 27 ग्राम हेरोइन व 25 ग्राम हेरोइन (कुल 52 ग्राम हेरोइन) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-894/2022 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राबर्ट्सगंज,अल्पित सोनकर, विश्वरंजन चौबे मौजूद रहे
