जन जन तक पहुंचायें डाक विभाग की सेवाएं – डीपीएस गौरव श्रीवास्तव
सोनभद्र। रावटसगंज नगर के रामलीला मैदान में डाक विभाग द्वारा व्यवसाय विकास महा मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक डाक सेवाएं प्रयागराज गौरव श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने महामेला में उपस्थित सभी ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय सेवाओं को अच्छे से योगदान प्रदान करने की हिदायत देते हुए विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही डाक निदेशक ने सभी कर्मचारियों से अपील किया कि वह डाक विभाग की समस्त योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक घर तक जाए। इस मौके पर डाकघर अधीक्षक सुरेश चंद्र, पंकज श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, राकेश चौहान समेत भारी संख्या में कर्मचारियों की भीड़ मौजूद रही।
