रोडवेज व पोकलेन में टक्कर,यात्री सुरक्षित
Sonebhadra(उत्तर प्रदेश)चोपन थाना के अंतर्गत बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस व पोकलेन लदा ट्रेलर मे टक्कर हो गयी, जिसमें बस के यात्री बाल-बाल बच गये। रविवार की सुबह जीरो रोड डिपो की एक
रोडवेज बस ओबरा से दर्जनों यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी जैसे ही बस स्टैण्ड पर पहुँची की तीव्र गति से पोकलेन लोड ट्रेलर और रोडवेज में पास लेने के चक्कर मे टक्कर हो गई।
बस के चालक ने देखा कि बगल से आ रही तीव्र गति से ट्रेलर के चालक के नियंत्रण में वाहन नहीं है। बस चालक ने वाहन को खड़ा कर दिया।
फिर भी अनियंत्रित ट्रेलर चालक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी जिसमे यात्री बाल बाल बच गए। टक्कर में बस के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।
