एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अनपरा एवं रेनुकूट सड़क मार्ग पर पड़े राख निस्तारण का अभिनव प्रयास किया गया
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। नेशनल हाईवे रीवा – रांची मार्ग पर सोनभद्र एवं आसपास स्थित विभिन्न विद्युत परियोजना द्वारा सड़क मार्ग से राख की ढुलाई का कार्य किया जाता है जिससे कई जगह सड़क किनारे राख फैल जाता है एवं पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनता है।
इस वजह से आम जनता को होने वाली दिक्कतों एवं पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा एक अभिनव स्व प्रयास किया गया है एवं अनपरा तथा रेणुकूट सड़क मार्ग पर सड़क किनारे पड़े हुए राख की सफाई का कार्य किया गया है। किसी भी परियोजना द्वारा सड़क किनारे पड़े राख निस्तारण के लिए किया जाने वाला यह प्रथम एवं स्वागतयोग्य प्रयास है।
एनटीपीसी सिंगरौली के पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए आमजन को स्वच्छ, स्वस्थ एवं प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अनपरा एवं रेणुकूट सड़क मार्ग के दोनों तरफ पड़े हुए राख के कचरे को हटाने का काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इससे यातायात सुगम व सुरक्षित हुआ है, सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिला है एवं स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण का निर्माण हुआ है।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा जन हित में अपने स्थापना काल से पौधारोपण सहित पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।
