
दामाद के हैं विदेशी महिला से संबंध का आरोप ।
पिता की मांग पर मृतका के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मेरठ (उत्तर प्रदेश) । एक पति के विदेशी महिला से अफेयर के चलते पत्नी को मारने का मामले सामने आया है। मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी एक पिता पुलिस ऑफिस पहुँचकर अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है ।
आरोप है कि 25 नवंबर की रात में उसके दामाद ने अपने घरवालों के साथ मिलकर उसकी बेटी नसरीन को मार दिया और अगले दिन सुबह मायके वालों को खबर दी कि आपकी बेटी की तबियत बिगड़ थी और उसे सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई। सूचना पर ससुराल पहुँचे मृतका के घरवालों के होश उड़ गए और वो बेटी की मौत के सदमे में चले गए । आखिरकार शुक्रवार को मृतका के घरवाले हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पहुँचे । उन्होंने बेटी को मारने का कारण दामाद के किसी विदेशी महिला से प्रेमसंबंध और दहेज का लालच होना बताया गया है।

मृतका के पिता शफीकुद्दीन रोते हुए पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। शफीकुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी नसरीन का निकाह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र हुमायूं नगर निवासी आमिर से की शादी में 35 लाख रुपया खर्च किया था। ससुराली अक्सर बेटी को दहेज कम मिलने का ताना देते। इतना ही नहीं उन्होंने दामाद की विदेशी महिला से शादी कराने की धमकी भी दी थी।
वहीं आज यानि रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में कब्र से मृतका के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जायेगी ।

मृतका के पिता हाजी शफीकुद्दीन ने दामाद आमिर पर विदेशी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि बेटी ने ही उसे बताया था कि दामाद का किसी और महिला से संबंध चल रहा है। जिसकी वजह से घर में आए दिन क्लेश होता है। पति आमिर नसरीन को तीन तलाक की धमकी भी दे चुका था । उसने अपना पासपोर्ट बनवा लिया था। विदेश जाने की तैयारी में था । अक्सर उस विदेशी महिला से बात भी करता था । विदेश जाने के लिए आमिर ने नसरीन से 1 करोड़ रुपया ससुराल से लाने को भी कहा था। पैसा नहीं लाएगी तो तुझे मार दूंगा ये धमकी भी दी थी
