घटना सीसीटीवी में हुई कैद, विडियो वायरल
मेरठ (उत्तर प्रदेश) । एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ बात करता हुआ जा रहा है और अचानक वो चलते चलते गिर जाता है , और जब युवक को डॉक्टर के ले जाया जाता है वहां डॉक्टर उसको मृत घोषित कर देता है , यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

वीडियो मेरठ के किदवई नगर का बताया जा रहा है घटना 2 तारीख की बताई जा रही है

जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर की रात को लगभग 10 से 10:30 के बीच चार युवक गली में बात करते हुए जा रहे थे चारों दोस्त बताए जा रहे हैं इसी दौरान चलते चलते एक युवक अचानक गिर जाता है और बाकी तीन दोस्त उसको संभालने में लग जाते हैं वीडियो में दिख रहा है कि युवक संभालने की कोशिश भी करता है लेकिन वह सड़क पर गिर जाता है , बताया जा रहा है कि युवक को तुरंत ही उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया, घटना से सभी लोग स्तब्ध रह गए।

घटना मेरठ के किदवई नगर के अहमद नगर गली नंबर 3 की बताई जा रही है

हर कोई इस घटना को देखकर हैरान है । फिलहाल पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार घर वाले इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि युवक कुछ बीमार रहता था
