गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)डाला पुलिस ने एक युवक को शनिवार की सायंकाल गांजा के साथ पकड़ा। डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की रोकथाम को लेकर लगडा मोड पर संदिग्ध को तलाशी की जा रही थी। उसी दौरान मुखबिर के सूचना पर एक युवक बाडी में घर के पास बनी अपने मड़ई के नीचे छप्पर में गांजा रखकर ग्राहक का इन्तजार कर रहा है। इस पर वह मौके पर टीम के साथ पहुच गए। टीम को देखते ही युवक बीस वर्षीय पंकज कुमार गौतम निवासी बाडी डाला थाना चोपन देखकर भागने लगा जिसे घेरेबंदी करके घर के पास ही खेत में पकड़ लिया। जांच पड़ताल के दौरान युवक के पास झोले में एक किलो चार सौ पचहत्तर ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक विरुद्ध एनडीपीएस कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम में डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता, सिपाही आलोक पाण्डेय व आनंद गौड़ शामिल रहे।
