राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगम अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दुद्धी(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र। दुद्धी के रामलीला मैदान पर आज सुबह 7:00 बजे स्वयंसेवक संगम अभियान के तहत संगठित हिंदू समर्थ भारत कार्यक्रम हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत से मुख्य अतिथि सह संघ चालक अंगराज जी के आह्वाहन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र भगवा ध्वज को रामलीला मैदान दुद्धी पर फहराकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल के द्वारा की गई
मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र सह संघचालक अंगराज जी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति विश्व की प्राचीनतम सनातन संस्कृति का ही एक स्वरूप है जिसका फैलाव पूरी दुनिया भर में रहा है। आगामी 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जाना है जिस के क्रम में हम सभी नौजवान युवा को संघ के द्वारा संचालित होने वाले शाखा के माध्यम से संगठित होना है संगठित करने का काम परम पूज्य डॉ साहब ने कुछ लोगों को संगठित कर उसी पुराने वैभवशाली स्थिति में लाने का जो प्रयास शुरू किया था वह अब फलीभूत होता दिखाई दे रहा है और स्वयंसेवकों के रूप में पूरी दुनिया में हिंदू समाज के रूप मे संगठित होकर भारत को पुनः अपने उसी स्वर्णिम युग में ले जाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिसे पूरी तन्मयता से आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि भारत पुनः अपनी श्रेष्ठता पूरी दुनिया में स्थापित कर सकें। हिंदू धर्म सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की कामना के साथ काम करती है अनेकता में एकता लाने का काम हिंदू धर्म करती है आपसी मतभेदों को भूलकर सभी लोगों को एक मार्ग पर चलते हुए हिंदू धर्म के उत्थान के साथ-साथ भारत को विश्व गुरु बनाने में आप सभी का अहम योगदान होना चाहिए इस मौके पर रविंद्र जायसवाल जिला खंड कार्यवाह मनोज पटेल दुद्धी खंड कार्यवाहक जिला प्रचारक योगेश जी, अमरनाथ जयसवाल कृष्ण अग्रहरी लकी शर्मा रितेश कुमार दिलीप पांडे राजकुमार अग्रहरि नंदलाल अग्रहरी सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।।
