घोरावल विधायक व मुख्य विकास अधिकारी ने किया भूमि पूजन
घोरावल (सोनभद्र): घोरावल ब्लाक के तेंदुहार गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास क्लस्टर बनाए जाने की योजना है। मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 101 आवास क्लस्टर मे बनाए जाने के लिए रविवार को क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार मौर्य तथा मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा भूमि पूजन किया गया। सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत तेंदूहार में एक ही स्थान पर 101 आवास बनाए जाने के साथ पास में ही खेल मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र खोलने से लोगों में आपसी सद्भाव बनेगा। समूह गठन कर लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। कैंपस के अंदर ही वर्कशीट बनने से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। विधायक ने कहा कि सरकार विकास के कार्यों में हर समय जनता के साथ है। शासन द्वारा यथासंभव जो भी सुविधाएं इस योजना के लिए होंगी वह मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर पीडी राम शिरोमणि मौर्य, खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार, ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार तिवारी, सचिव जितेंद्र कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

