वाराणसी। निषाद पार्टी के मझवां विधायक विनोद बिंद के समर्थकों ने की दबंगई
विधायक जी की गाड़ी फंसी टोल बूथ के जाम में तो आगे की सभी गाड़ी को करा दिया मुफ्त में पार
विधायक समर्थकों ने जबरन टोल बूथ के बूम बैरियर को हटा कर पार करा दी 120 गाड़ी
विधायक की गाड़ी के आगे की सभी गाड़ियां निकलने के बाद विधायक भी निकले बिना टोल दिए
लंका थानांतर्गत डाफी टोल बैरियर का मामला
टोल कर्मियों की तरफ से लंका थाने में दी गई तहरीर

(सीसीटीवी फुटेज में वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर टोल काउंटर पर ग्रे कोट में मझवा विधायक, लालगंज के फुल टीशर्ट में अवधेश पटेल, पिले फुल टीशर्ट में रवि गौड़ समेत अपने समर्थकों के साथ दबंगई करते दिख रहे है।
