घोरावल विधायक ने 08 कार्यों का किया लोकार्पण

घोरावल(पी डी)शनिवार की शाम को नगर पंचायत घोरावल में विभिन्न योजनाओं से निर्मित / निर्माणाधीन कार्यों का लोकार्पण / शिलान्यास मा० डॉ० अनिल कुमार मौर्य विधायक घोरावल द्वारा किया गया। कुल 08 कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसका कुल अनुमानित लागत रू० 2.50 करोड़ है। कान्हागौशाला एवं वेसहारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण, एम0आर0एफ0 सेन्टर का निर्माण कार्य, थनहवां तालाब का सुन्दरी करण कार्य, पुलिस चौकी के पास सी०सी० टी०वी० मानिटरींग कक्ष एवं सी०सी कैमरा का स्थापना कार्य जिसमे मुक्खा मोड पर 03 नग कैमरा, चांदी मोड पर 02 नग कैमरा, पुलिस चौकी के पास 01 नग कैमरा, मेन तिराहे पर 03 नग कैमरा, गल्ला मण्डी मोड पर 03 नग कैमरा, दुर्गा मंदिर तिराहे पर 03 नग कैमरा, वार्ड 09 में मेंन रोड से सोनान्चल गली तक सी०सी० रोड निर्माण कार्य, अन्त्येष्टी स्थल के बाउड्रीवाल का निर्माण कार्य, हास्पीटल मोड पर फब्बारा निर्माण कार्य एवं सुन्दरी करण तथा वार्ड 10 उसरहवा बस्ती में सी०सी० रोड निर्माण कार्य शामिल है। उक्त अवसर पर नगर पंचायत घोरावल के अध्यक्ष राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी घनश्याम राय, अरूण कुमार पाण्डेय एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
