अपडेट

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) । 10 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा,
पिता चाचा और दादा ने की हत्या रिश्तों को किया शर्मसार ।
नींद की गोली देकर सुलाकर बच्ची की चाकू से की हत्या ।
हत्या के बाद बाग से खेत में परिजनों ने फेंका था मासूम का शव ।

पिता और चाचा ने किए चाकू से मासूम पर कई बार ।
पुलिस ने पिता दादा, चाचा सहित किया बच्ची के कातिलों को गिरफ्तार ।
एसपी ने मासूम अनम हत्याकांड का किया खुलासा ।
रंजिशन दूसरे को फंसाने के लिए रिश्तों का किया कत्ल ।
मासूम बच्ची के पांच हत्यारों को पुलिस ने भेजा जेल ।
थाना अमरिया क्षेत्र के माधौपुर गांव का मालला ।
