मेरठ (उत्तर प्रदेश) । मेरठ के मवाना में दसवीं के एक छात्र की मामूली कहासुनी के बाद दबंगो ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसे तीन गोली लगी हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मौके से एक खोखा बरामद किया है।

हत्यारोपी मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं ।
क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सिंह में रहने वाले आहिद की देर शाम उसके दोस्तो से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी । बाद में तिहाई पडियो वाली गली में पांच युवकों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं , और वारदात को अंजाम देकर और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

परिजन घायल आहिद को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। आहिद के सिर, पेट और पीठ में गोली लगी है

एसपी देहात और सीओ ने पहुंचकर मौके पर छानबीन की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
मृतक पिता गुफरान ने हत्या में नोमान , शहरयाब ,समद , कैफ , के खिलाफ तहरीर दी है । इस हत्याकांड से मृतक के घर में मातम पसर गया है ।
