विपिन सारस्वत
मथुरा(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा 6 दिसंबर को विवादित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर से सटे शाही ईदगाह के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने के एलान को लेकर प्रशासन अलर्ट अलर्ट हो गया है। इसके लिए बाहरी जिलों से पुलिस फोर्स जिले में पहुच गयी है, जिसको पुलिस अधिकारी अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए और सीसीटीवी और ड्रोन , और खुफिया एजेंसी रख रही है चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि वह 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे ,अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि जो शाही ईदगाह है वह भगवान श्री कृष्ण का मूल गर्भ ग्रह है , श्री कृष्ण जन्मस्थान से सटी शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । आसपास के जिलों से अतिरिक्त फोर्स भी मथुरा पहुंच चुका है ।पुलिस अधिकारी अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दे रहे हैं । किस तरीके से 6 दिसंबर पर उन्हें अलर्ट रहना है ।
प्रशासन ने श्री कृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह के आसपास के क्षेत्र को 2 सुपर जॉन 4 जॉन और 8 स्पेक्टरों में बांटा गया, सुरक्षा के मद्देनजर आगरा जॉन के करीब 1500 जवानों को तैनात किया जा रहा है ।
श्री कृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह मस्जिद पर 4 एसपी ,12 सीओ ,45 एसएचओ ,145 एसआई ,450 कांस्टेबल ,12 महिला एसआई, 85 महिला कांस्टेबल 2 टीआई 6 टीएसआई ,60 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ,2 कंपनी पीएससी, टियर गैस, दमकल, बम निरोधक दस्ता, क्यूआरटी आदि फोर्स मुस्तेद की गई है।

जिले में धारा 144 पहले से ही लागू की गई है ,हिंदू- मुस्लिम संगठन के लोगों को नोटिस देकर पहले ही पाबंद कर दिया गया है ,और कई हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को हाउस अरेस्ट भी किया गया है।
लगातार संगठन से जुड़े लोग अपने एलान को पूरा करने का दावा कर रहे हैं ,कि वह हर हाल शाही ईद गाह में दाखिल होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे ,चाहे प्रशासन कितनी भी सख्ती क्यों ना करले , कितने भी पुलिसकर्मी क्यों ना तैनात कर दे ,पर वह हर हाल में अपने एलान को पूरा करेंगे।

हिंदूवादी संगठनों के ऐलान के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं, प्रशासन की थोड़ी सी चूक शहर की फिजा बिगाड़ सकती है ,इसलिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटा है,
शाही ईदगाह कमेटी के सचिव अधिवक्ता तनवीर अहमद का कहना है कि कुछ लोग शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए इस तरह का माहौल बना रहे हैं ,मामला कोर्ट में चल रहा है ,फिर भी इस तरह के ऐलान किए जा रहे हैं ,प्रशासन अपना काम कर रहा है । ऐसे ऐलान करने वाले अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे ।

