14 दिसंबर को विभिन्न सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल की बैठक पटवध स्थित जिला क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड लालता प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और सदस्यता अभियान चलाने के साथ जनपद की ज्वलंत समस्याओं पर आंदोलन की रणनीति तय किया गया। बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने जहां पार्टी की पूर्व की कार्यवाही पर रिपोर्ट जिला कौंसिल के सदस्यो के सामने रखी और पार्टी के आगामी गतिविधियों पर चर्चा किया। वही बैठक में पार्टी के नेताओं ने चर्चा करते हुए कहा कि उप्र राज्य का जनपद सबसे ज्यादा राजस्व देने के साथ साथ नक्सल घोषित और आदिवासी,जनजाति वाला सबसे बड़ा जनपद है। उद्योग के मामले में भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जहां से चार विधायक और एक सांसद चुने जाते है।
बिजली,पानी,स्वास्थ्य,पर्यावरण,चिकित्सा,शिक्षा और रोजगार आदि मौलिक अधिकारो को लेकर पुरा जनपद जूझ रहा है। सरकारें यहां की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं दिखती। चाहे वह राज्य या केन्द्र की सरकार हो। आज तक किसी ने भी गंभीरता से जनपद की समस्याओं के प्रति पहल करने की तनिक भी कोशिश नहीं की या ये कहा जाय की इनको इनके फर्ज को जनता ने भी याद दिलाने का जुर्रत नही किया । सवाल है की कब तक जनपद का मूल निवासी अपने अधिकारों को प्राप्त कर पायेगा? इसके लिए हमें यहां के लोगों को जागरूक और लामबंद करते हुए आंदोलन करने की जरूरत है।
बैठक में नगर निकायों के चुनाव में पार्टी की सहभागिता पर भी चर्चा किया गया और निर्णय लिया गया है होने वाले नगर निकायों में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी भी जनता के सवालों को लेकर चुनाव में पूर्णतः भागीदारी करेगी और आगामी चौदह दिसंबर को राज्यव्यापी आवाहन पर ज्वलंत सवालों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।
बैठक में भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा (सहसचिव) , कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता ( कोषाध्यक्ष), कामरेड गुलाब प्रसाद निडर, कामरेड विरेन्द्र सिंह गोंड, कामरेड दलवीर सिंह खरवार, कामरेड सुरेश खरवार, कामरेड हृदय नारायण गुप्ता, कामरेड चंदन प्रसाद पासवान, कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड राजेन्द्र प्रसाद, कामरेड लता सिंह, कामरेड संतोष कुमार व कामरेड चंद्रशेखर मौर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड लालता प्रसाद तिवारी ने और संचालन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कामरेड ( एडवोकेट) अशोक कुमार कन्नौजिया ने किया।
