
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) । मैनपूरी लोकसभा उप चुनाव के बाद (evm) पकडे जाने पर सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव पहुंचे मौके पर वही पूरी मामलों को लेकर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा की आपत्तिजनक अवस्था में ईवीएम से भरी एक गाड़ी करहल चौराहे पर गई भावत चौराहे पर लौटी और भावत चौराहे पर दारू पी गई जिसको देखकर के साथियों ने सूचित किया और बहुत सारे साथी मौके पर आए और प्रशासन का काम इतना शंका नुमा हो चुका है ।

अभी भी हमने मांग की है जो भी आपत्तिजनक अवस्था में ईवीएम लेकर दारु पी रहे थे शहर की परिक्रमा कर रहे थे ईवीएम के भोगांव की तरफ से आई थी उसको सीधी यहां आनी चाहिए सरकार की हर चीज में साजिश के अलावा कुछ नहीं लगता है जब से नॉमिनेशन फाइल हुआ है डिंपल जी का तब से अब तक हमारे कार्यकर्ता कोई नहीं बचा जो ना सताया गया हो जिसका व्यापारी व्यवसाय है उसको नोटिस दिए गए सरकारी कर्मचारी धमकाया गए राजनीतिक कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न किए गए उनकी गिरफ्तारीया हुई रेड कार्ड इश्यू हुए हमारे सभी नेताओं को लगातार संघर्ष करते रहना पड़ा ।
इस बात के लिए कि अन्याय और अत्याचार ना हो और प्रशासन के लोग इस बात पर लगे हुए थे टारगेट दिया गया था इन लोगों को कैसे समाजवादी पार्टी के बहुलता की जो परंपरागत सीटें थी जो बूथ थे उन्हें रोका जाए लेकिन यह भूल गए थे इस चुनाव में जो हमारे परंपरागत थे वहां से तो वोट पड़ा ही पड़ा जहां हम कभी कमजोर हुआ करते थे उन इलाकों से भी अगर काउंटिंग कर दी जाए डिंपल यादव सांसद है ।
