
ब्रेकिंग
सोनभद्र । कम्पोजिट विद्यालय के बच्चे स्कूल में पानी न मिलने से पोखरे में थाली धोने को हुए बेवस ।
तालाब मे थाली धोने का वीडियो वीडियो हुआ वायरल
मिड-डे-मील का भोजन करने के लिये बच्चे थाली धोने तालाब पहुचे ।
पोखरे में थाली धोने का वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है ।
वहां मौजूद दाई और टीचर बच्चो को नही रोका ।
अभिभावको को बच्चों का तालाब थाली धोने से अनहोनी होने का भय सता रहा है ।

सरकार के करोड़ों खर्च करने के बाद नही सुधर रही है प्राथमिक विद्यालयों की हालत ।
नगंवा ब्लाक के आमडीह में कम्पोजिट विद्यालय का मामला ।
