प्रयागराज(उत्तर प्रदेश)। जिले में कैंट थाना इलाके में एक दोस्त के घर गए सीआरपीएफ जवान को संदिग्ध अवस्था मे गोली लगने से उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है हालंकि गोली किसने चलाई इस बारे में अभी कुछ साफ नही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल सीआरपीएफ जवान को अस्पताल भेजवा कर जांच में जुटी है।
सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी प्रयागराज के कैंट इलाके में अपने दोस्त के कमरे पर गया था वहां पर पंकज के दो अन्य दोस्त भी थे सभी ने मिलकर शराब पी उसी दौरान गोली चली। गोली पंकज के सिर के किनारे हिस्से पर लगी जिससे वो घायल हो गया। पंकज के दोस्तो ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का जांच किया लेकिन अभी तक ये साफ नही हुआ कि गोली किसने चलाई। हालांकि पंकज के दोस्तो का कहना है कि पंकज ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है लेकिन पुलिस उनकी बातों पर पूरी तरह से भरोसा नही कर पा रही।

आखिर शराब पीने के दौरान कौन सी ऐसी बात हुई जिस पर गोली चली पर पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है उधर पंकज की हालत भी गंभीर बनी हुई है पुलिस पंकज के परिवार के लोगो से भी पूछताछ कर रही है।
