विपिन सारस्वत
मथुरा(उत्तर प्रदेश)। श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज अलग-अलग 4 दावों पर हुई सुनवाई ,3 दावों में 5 जनवरी और एक दावे में लगी 20 दिसंबर की तारीख पड़ी है।
श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के मामले में आज सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में 3 अलग अलग दावों -दिनेश शर्मा ,पवन शास्त्री, और अनिल त्रिपाठी के दावे पर सुनवाई की तारीख थी, इन तीनों दावों में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाजिर नहीं हुआ ,कोर्ट ने सुन्नी सेंट्रल बोर्ड को नोटिस तामील कराने के लिए वादी पक्ष को कहा है ,साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 5 जनवरी तय की है ।
वही श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के दावे पर जिला जज की अदालत में केस ट्रांसफर और दावे के रिवीजन पर सुनवाई हुई , वादी ने कहा था कि सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुनवाई में देरी हो रही है सभी दावों को दूसरी अदालत में ट्रांसफर कर प्रतिदिन सुनवाई करवाई जाए,केस के ट्रांसफर प्रार्थना पत्र को अदालत ने रिजर्व रख लिया ,वही रिवीजन दावे पर सुनवाई करते हुए जिला जज की अदालत ने ए डी जे-6 को रिवीजन दावे पर सुनवाई के आदेश दिए हैं । अब अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह जी के रिवीजन दावे की एडीजे -6 की अदालत में सुनवाई होगी
इस दावे में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में अपना मेमो प्रस्तुत कर दिया और दावे की कॉपी की मांग की , कोर्ट ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को कॉपी देने के लिए वादी पक्ष से कहा और सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय कर दी,
इस केस की पहले सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में सुनवाई हो रही थी, मुस्लिम पक्ष के निवेदन पर कोर्ट ने 7 रूल 11 पर सुनवाई प्रारंभ की थी , जबकि वादी पक्ष बविवादित स्थल की सर्वे पर सुनवाई की मांग कर रहा था ।
7 रूल 11 पर सुनवाई का वादी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने विरोध किया, और पहले विवादित स्थल की सर्वे के लिए कोर्ट कमीशन नियुक्त करने की मांग रखी ,और कहा कि मुस्लिम पक्ष शाही ईदगाह से हिंदू स्थापित कला के सबूतों को मिटा रहा है,
मुस्लिम पक्ष ने दावे की पोषणीयता पर सवाल खड़े किए थे, 7 रूल 11 की दलीलों के खिलाफ वादी ने जिला जज की अदालत में रिवीजन दाखिल किया ,जिस रिवीजन को अदालत ने स्वीकार करने के बाद एडीजे -6 की अदालत में आज ट्रांसफर कर दिया ,अब ए डी जे -6 की अदालत में वादी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के दावे पर विवादित स्थल की सर्वे के लिए कोर्ट कमीशन पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी ।
