द्वार पूजा से पहले शादी में हुई मारपीट
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को कराया शांत
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश) पड़री थाना क्षेत्र के पैडापुर चौकी अंतर्गत धरमदेवा गांव में बुधवार को देर शाम शादी विवाह के दिन द्वार पूजा से पहले ही जमकर मारपीट होने की खबर पर गांव में शोरगुल मच गया। जिसके बाद लोगों ने मारपीट को बचाने हेतु स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार यह लड़ाई झगड़ा डीजे व रोड लाइट को लेकर हुआ था। जिससे एक व्यक्ति का मडहा टूट गया, जिसमें वह भूसा रखा हुआ था। इसी बात को लेकर दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए। जिससे ग्रामीणों में मारपीट होना शुरू हो गया। बारात कछवा थाना क्षेत्र के खैरा गांव से आई हुई थी। वही मारपीट की खबर की सूचना मिलते ही पड़री पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्वक हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी विवाह को संपन्न कराकर बारात को अगले दिन विधि विधान के साथ विदा कराया। मौके पर मौजूद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिससे बवाल बढ़ गया। यदि मौके पर पुलिस ने पहुंची तो शायद यह मारपीट बड़ा रूप ले लेता। वहीं मामले को शांत कराने हेतु लोगों ने स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की।

