बडी खबर
सहारनपुर(उत्तर प्रदेश)। एसएसपी के आदेश पर सदर बाजार कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने सदर बाजार थाने में पूर्व में तैनात रहे 8 दरोगाओं के खिलाफ धारा 409 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है,
उक्त सभी दरोगा अब जिले के अलग अलग थानों में तैनात है
कोतवाली सदर बाजार में पूर्व में तैनात रहे 8 दरोगा के खिलाफ एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है।
इनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। इन पर आरोप है कि स्थानांतरण होने के बाद इन्होंने कई पीड़ितों के प्रार्थना पत्र गायब कर दिए हैं।
इसी को लेकर एसएसपी विपिन ताड़ा ने जांच शुरू करा दी है।
