जांच में 31पर्चे पाए गए वैध, एक पर्चा पर एल्डर कमेटी 13 को करेगी सुनवाई
- 12 को होगी पर्चा की वापसी, प्रत्याशियों के सूची का होगा प्रकाशन
- 17 को टेंडर वोटिंग, 22 को मतदान व 23 दिसंबर को होगी मतगणना
- सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2022-23 के निर्वाचन का
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए दाखिल किए गए 32 प्रत्याशियों के पर्चे की जांच की गई। जिनमें 31 पर्चे वैध पाए गए हैं, जबकि एक पर्चा सिओपी नम्बर न होने की वजह से एल्डर कमेटी के पास सुनवाई के लिए भेजा गया है। जिसपर 13 दिसंबर को सुनवाई के बाद वैधता पर निर्णय लिया जाएगा। 12 दिसंबर को पर्चा की वापसी होगी और उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 13 दिसंबर को प्रत्याशियों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग, 22 दिसंबर को मतदान व 23 दिसंबर को मतगणना होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेश सिंह ने बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2022~23 के लिए अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों पूनम सिंह, नरेंद्र कुमार पाठक, मनोज कुमार पांडेय, विजय कृष्ण वर्मा, उमेश मिश्रा व हेमनाथ द्विवेदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं महामंत्री के लिए 4 प्रत्याशियों आनन्द कुमार मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, अरुण कुमार सिंघल व राजीव कुमार सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों मनोज कुमार मिश्र व भानु प्रताप चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सिर्फ संजय कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर तेजमणि पाण्डेय एवं दीपक केसरी, उपाध्यक्ष 10 वर्ष नीचे के लिए गिरजा शंकर दुबे व प्रदीप पाण्डेय ने किया है। संयुक्त मंत्री प्रशासन गीता गौर, संयुक्त मंत्री प्रकाशन शादाब आलम व संयुक्त मंत्री पुस्तकालय रितेश कुमार मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर के लिए सुनील कुमार, गोविंद प्रसाद मिश्र, दिनेश धर दुबे , सुशील कुमार चौबे ,मानिंद त्रिपाठी एवं महेंद्र प्रताप सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे के लिए कपिल कुमार, अखिलेश कुमार मिश्र, रमाशंकर चौधरी, आशुतोष पाठक, अखिलेश कुमार मिश्र एवं संजय कुमार पाण्डेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया है । इस प्रकार कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें से उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे गिरजा शंकर दुबे के पर्चे में सिओपी नम्बर न अंकित होने की वजह से इसपर सुनवाई के लिए एल्डर कमेटी के पास भेजा गया है। जिसपर 13 दिसंबर को वैधता पर सुनवाई करते हुए एल्डर कमेटी अपना निर्णय देगी। उन्होंने यह भी बताया कि 12 दिसंबर को पर्चा वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 13 दिसंबर को प्रत्याशियों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग, 22 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी। इसके बाद उसी दिन एल्डर कमेटी की मौजूदगी में सभी विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
