जंगल की जमीन पर अतिक्रमणकारियो द्वारा अवैध कब्जा,अधिकारी मौन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)बीजपुर जरहा वन रेंज के राय कालोनी मोड़ के समीप जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा अतिक्रमणकारियो द्वारा किया जा रहा है शिकायत के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी मौन हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि 1579नंबर की जमीन कागजात माल में जंगल की जमीन है जिस पर एक अतिक्रमण कारी द्वारा रातो रात कब्जा कर एक मकान बना लिया गया ।जबकि इसके पूर्व सह खाते दार द्वारा वन विभाग व पुलिस को शिकायत किया था दोनों विभाग की मौजूदगी में अतिक्रमण कारी को मना किया गया था कि जब तक नापी कर चिन्हाकित न कर दिया जाय तब तक कोई निर्माण कार्य न किया जाय बावजूद इसके निर्माण कार्य कर दिया गया।इसको लेकर आस पास के स ह खाता धारकों में आक्रोश व्याप्त है बताया जा रहा है कि एक वन रक्षक के सह पर अतिक्रमण कराया जा रहा है जो शिकायत पर इसे यहां से हटाकर दूसरे रेंज में स्थानांतरित किया गया था लेकिन प्रभाव शाली वन रक्षक कुछ दिन के बाद पुनः बीजपुर में अपना तैनाती करवा लिया है ।इसके विरुद्ध अब स्थानियो में आक्रोश पनपने लगा है लोगो का आरोप है कि अपनी पूरी नौकरी जरहा रेंज के बिजपुर में ही करना चाहता है आखिर बिजपुर के वन रेंज से इस कर्मी का क्या लगाव है ग्रामीणों ने कंजरवेटर व प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कर वन रक्षक के स्थानांतरण की मांग किया है।इस बाबत प्रभागीय बनाधिकरी रेणुकूट से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्य वाई की जाएगी।

