शिव मंदिर के पुजारी का निधन,शोक की लहर
मुकेश अग्रवाल बीजपुर,(सोनभद्र)एन टी पी सी आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर के पुजारी रामगोविन्द दुबे 90 की मौत शनिवार की अल सुबह में हो गई।मौत की खबर से परिजनों समेत उनके शुभ चिंत को में शोक की लहर छा गई।परिसर में एन टी पी कर्मचारियों समेत शुभचिंतकों ने एक शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।सभी ने नम आंखो से पुष्पर्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आफिसर्स ए शोसियेशन के राम कुमार मिश्र ने बताया कि पण्डित रामगोविन्द दुबे जी ए न टी पी सी परिसर के शिव मंदिर पर बीते तीन दशक से आरती पूजा का कार्य नियमित रूप से कर रहे थे इधर एक सप्ताह से अस्वस्थ्य चल रहे थे जिनका इलाज परिसर के चिकित्सालय में किया जा रहा था इलाज के दौरान ही शनिवार की अल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा वाराणसी में दाह संस्कार करने को ब्यक्त की थी सभी ने उनके इच्छा के मुताबिक उनका दाह संस्कार वाराणसी में करने के लिए रवाना हो गए।लंबे समय से शिव मंदिर की देखभाल व आरती पूजा कर रहे पुजारी के मौत से नगर में शोक की लहर छा गई।शोक सभा उनके परिजन समेत एन टी पी सी के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
