फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) । जिले पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों की बाल पेट्रोल पंप में जाने से पेट्रोल पंप मालिक ने तीन सगे भाइयों को बेरहमी से पीट दिया, पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद हुआ, दबंग पेट्रोल पंप मालिक और उसके कर्मचारियों द्वारा मारपीट करते वीडियो वायरल के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुए पेट्रोल पंप मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।

जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के बेता कंजरडेरा गांव के रहने वाले रिंकू गिहार, आशीष गिहार, और पिंटू गिहार जहानाबाद कस्बे में क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल पेट्रोल पंप में चली गई जिसे लेने रिंकू गया तो पेट्रोल पंप मालिक ने उसका गांव पूंछा फिर उसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे, मारपीट को देख उसके दो सगे भाई वहां पहुंच गए लेकिन पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर तीनो को खूब मारा, इस घटना की जानकारी मैच खेल रहे अन्य बच्चो ने देख उसके घर वालो को सूचना दिया ।

जहां परिजनों ने थाने पहुंच तीन सगे भाइयो के साथ मारपीट किया, घायल बच्चो की मां ने पेट्रोल पंप मालिक जुबैर अंसारी , अमरुल हसन, नौशाद सहित अन्य के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया , जहानाबाद थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि बच्चों की मां अनिता देवी को तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, मारपीट करने वाले पेट्रोल पंप मालिक सहित तीन के खिलाफ नामजद व अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
