अनुराग पाठक
बहराइच(उत्तर प्रदेश)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे का उद्घाटन सूबे के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को दस दिसम्बर को करना था लेकिन मंत्री के न आने से दूसरा दिन निर्धारित किया गया और मंत्री ने रविवार आज रात में पहुंचकर बस अड्डे का उद्घाटन किया। वही परिवहन मंत्री के कार्यक्रम में सांसद, विधायक और अधिकारी भी पहुंचे। बस अड्डे का उद्घाटन होने से सीमा क्षेत्र के लोगों को बस अड्डा से आवागमन में सुविधा होगी।
भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा नगर स्थित है। कस्बे में भारत और नेपाल के यात्रियों को सुविधा देने के लिए पांच करोड़ रूपये की लागत से बस अड्डे का निर्माण हुआ है। रूपईडीहा को चार नई बसें भी दी गई है। जिसका उद्घाटन शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को करना था। इसके लिए शाम छह बजे का समय दिया गया। देर होने पर समय 8.30 रखा गया लेकिन समय बढ़ने के साथ ही मंत्री जी नहीं पहुंचे। जिस पर रविवार को उद्घाटन का समय दिया गया, रविवार रात नौ बजे परिवहन मंत्री पहुंचे। जिस पर उद्घाटन का कार्यक्रम हुआ। मंत्री ने फीता काटकर रोडवेज बस अड्डे का उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री ने सरकार द्वारा दी जा रही परिवहन विभाग के सेवाओं के बारे में अवगत कराया।
