सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार का एक प्रतिनिधि मण्डल आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर पिछले एक सप्ताह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जीएसटी विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे डाल रहे हैं का विरोध दर्ज कराया। जिसके कारण व्यापारी वर्ग काफी भयभीत हैं। एक ओर जहां व्यापारियों की हर सम्भव समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो रहा है वही दूसरी ओर वाणिज्य कर विभाग के छापे से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। जनपद में वाणिज्य कर विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत हमारे व्यापारी एवं सेवा प्रदाता व्यापारी लगातार सरकार को बिक्री के अनुसार जीएसटी दे रहे हैं। जिससे सरकार को जीएसटी के माध्यम से कर भी लगातार पहुँच रहा है, बावजूद इसके छापे डालने का कोई औचित्य नहीं है।
इस मौके पर कौशल शर्मा , शरद जायसवाल , चन्दन केशरी, जसकीरत सिंह , पीतपाल सिंह , राजेश जायसवाल ,प्रशांत जैन , विनोद कुमार जायसवाल , आशिफ वारसी , सिद्धार्थ साँवरिया, दीप सिंह पटेल , कृष्णा सोनी , यशपाल सिंह चंदेल , अजय बहादुर सिंह , सुनील सोनी , बलकार सिंह और सूर्या जायसवाल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
