रामगढ़ कस्बे में जीएसटी टीम के आने की सूचना को लेकर व्यापारियों में मचा हड़कंप
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)रामगढ़ कस्बे में व्यापारियों मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी ने सूचना दी कि जीएसटी टीम रामगढ़ कस्बे में आने वाली है उसी वक्त व्यापारियों ने अपने अपने दुकान का शटर गिरा कर दुकान बंद कर दिया और कस्बे में हड़कंप मच गया दिन भर अधिकारियों की आने की आहट की स्थिति बनी रही। सुबह 10 बजे व्यापारियों ने अपनी दुकानों का शटर धड़ाधड़ बंद करना शुरू कर दिया। पूछे जाने पर व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी टीम के आने की सूचना है। व्यापारी लगातार जीएसटी टीम के लोकेशन को लेकर मोबाइल से वार्तालाप करते दिखाई दिए। जीएसटी टीम के आने की सूचना से नई बाजार, चतरा चट्टी ,रामगढ़ ,पकरहट, वैनी,खलियारी के दुकानदार काफी परेशान दिखे । वहीं कस्बे में खरीदारी करने आए ग्राहक इधर-उधर भटकते नजर आए। सुबह 10:00 बजे से ही मार्केट के सभी दुकान लगभग छोटी मोटी चाय गुटखा पान की दुकान छोड़कर सभी व्यापारियों ने शटर गिराकर बंद कर दिया

