सुबह सड़क मार्ग पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन की तैयारी
आधीरात को ब्यवसाइयों ने बिजली को लेकर किया हंगामा लगाए मुर्दाबाद के नारे
मुकेश अग्रवाल
बीजपुर(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-स्थानीय बाजार में पिछले 15 दिन से बिजली कटौती को लेकर सोमवार की देर रात ब्यवसाइयों ने श्रीराम चौक पर जमके हंगामा किया। श्रीराम चौक पर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने एनटीपीसी मुर्दाबाद, प्रबन्धन की तानाशाही नही चलेगी, बिजली कटौती बन्द करो जैसे घण्टों तक नारेबाजी करते रहे बाद में कुछ देर बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोग अपने अपने घरों में चले गए। इसके पूर्व स्थानीय निवासियों ने एक बैठक कर मंगलवार की सुबह रेनुकोट बीजपुर मार्ग पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन की रणनीति तय बनाई। गौरतलब हो कि बीजपुर बाजार, डोडहर, सिरसोती पुनर्वास प्रथम, द्वितीय, तृतीय में एनटीपीसी के टीएसी बिभाग से टेंडर प्रक्रिया के तहत लगभग पिछले 30 साल से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इधर 15 दिन से सुबह से देर रात तक बिजली बंद रखी जाती है जिसके कारण लोग अंधेरे में जीवन ब्यतीत करने को मजबूर है तो बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है ब्यवसाइयों के व्यवसाय चौपट हो रहा है। बिजली के अभाव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। प्रबन्धन अपने कुछ नीति और शर्तों को लेकर जिद पर अड़ा हैं जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश और गुस्सा ब्याप्त है।

