राजन गुप्ता
35 लाख रुपये का गांजा कार और मोटरसाइकिल से हुआ बरामद
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद पुलिस ने 35 लाख का अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद कर एक नाबालिक समेत 6 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। इसका खुलासा एसपी संतोष मिश्र ने पुलिस लाइन में किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपया के पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा । स्वाट सर्विलांस, एसओजी व थाना कछवां की संयुक्त पुलिस टीम ने कछवां थाना क्षेत्र से कार व मोटरसाइकिल सवार 6 अभियुक्तों गिरफ्तार किया। सभी मिर्जापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से सेंट्रो कार व आई 20 वाहन में पैकेटो में रखा हुआ करीब 20 लाख की कीमत का 100 किग्रा गांजा बरामद किया गया ।
थाना कछवां पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन सेंट्रो कार व आई 20 वाहन तथा मोटर साइकिल हीरो एक्सट्रीम को एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
वही पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कुछ दिनों से गांजा खरीद कर बिक्री करने का काम करते है । गांजा को गोपालगंज बिहार से खरीद कर कार से लाते है । जिसे मिर्जापुर, प्रयागराज व आसपास के जनपदों में बेंच कर पैसा कमाते है । गांजा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगो ने गांजा बिक्री के पैसो से ही पकड़ी गए वाहनों की खरीद की थी।
