पुलिस ने सील सम्पत्ति की बताया चार करोड़ रुपये
प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। अंतर्जनपदीय शराब माफिया की लगभग चार करोड़ की सम्पत्तियां कुर्क, मजिस्ट्रेट और सीओ की अगुआई में ढोल-ताशे के साथ भारी पुलिस बल ने की कार्यवाई। जिले में दर्जनों मौतों के बाद पुलिस की सख्ती के बाद शराब माफिया ने अलग अलग जिलों में फैला दिया था। अवैध शराब का बड़ा कारोबार, सत्ता के साथ जुगलबंदी के चलते लगातार बचता रहा शराब माफिया।
2014 में पहली बार बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी के बाद सालों तक सक्रिय रही पुलिस और लगातार शराब की अवैध फैक्ट्रियों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से तस्करी कर लायी गई। अवैध शराब का जखीरा नदियों, तालाबो, स्कूलों, भट्ठों के साथ ही जमीन के भीतर दफन कर रखी गई, अवैध शराब बरामद की गई तो कभी गौशालाओं से करोड़ों की तस्करी कर गैर राज्यों से लाई गई अवैध शराब, व शराब की फैक्ट्रियों पर कार्यवाई की गई जिसके चलते अरबों रुपयों की समाप्ति शराब माफियाओं ने खड़ी कर डाली। जहरीली शराब से जिले में लगभग दो दर्जन मौते हुई तो सूबे के विभिन्न हिस्सों में भी मौतों का सिलसिला चल पड़ा, जांच में ये बात सामने आई कि जिले के शराब माफियाओं द्वारा सप्लाई की गई शराब को पीने से अलग अलग जिलों में मौते हुई थीं।
पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद आकाओं का संरक्षण भी मिलता रहा जिसके चलते जिले के शराब माफिया गैर जनपदों में फोकस किया और तस्करी के साथ ही अवैध फैक्ट्रियो का जाल फैला लिया। इन्ही शराब माफियाओं में एक बड़ा नाम है राजू सिंह किठावर का हालांकि इसका पूरा नाम भीमसेन सिंह है और इसी नाम के सहारे राजनीति के क्षेत्र में भी कदम रखा और पहले ही प्रयास में जिला पंचायत का सदस्य भी बन बैठा। आज अमेठी के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी व सीओ लल्लन सिंह भारी पुलिस बल के साथ प्रतापगढ़ के अंतू इलाके के किठावर के आसपास संचालित राजू सिंह के दो भट्ठों को सील कर दिया गया।

इस बाबत सीओ का दावा है कि राजू सिंह उर्फ भीमसेन ने अवैध शराब की काली कमाई से अर्जित धन से इन दोनों भट्ठों को खड़ा किया था जिसकी अब तक कुल चार करोड़ की समाप्ति को जिलाधिकारी अमेठी के आदेश पर कुर्क किया गया है। बता दे कि इसके पहले प्रतापगढ़ प्रशासन ने भी कई सम्पत्तियां कुर्क कर चुका है। सीओ की माने तो शराब माफिया राजू किठावर उर्फ भीमसेन सिंह के खिलाफ अमेठी पुलिस प्रशासन ने आज की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब से अर्जित की गई संपत्ति को यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14/1 के तहत की गई सीज किन कार्यवाही, आज 1 करोड़ 54 लाख रुपए कीमत के 2 ईट भट्ठों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एसडीएम प्रीति तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी ललन सिंह ने किया सीज, इस प्रकार अमेठी प्रशासन के द्वारा अब तक लगभग 4 करोड रुपए की संपत्ति को किया जा चुकी है सीज की कार्यवाही।
