
सोनभद्र । चतरा विकास खंड पर जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से चयनित 13 तकनीकी कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माo विधायक प्रमुख व एडीओ पंचायत चतरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया । हर हाथ को काम मिले इस लिए तकनीकी कर्मियों को शासन स्तर से टूल किट भी प्रदान किया आ जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि उन सभी को रोजगार से जोड़ते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 लोगों को जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य प्रदान किया जाएगा ।तकनीकी कर्मी प्रशिक्षित होकर , टूल किट प्राप्त कर अपने आय में वृद्धि करें तथा स्वरोजगार की तरफ बढ़े और अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सके यह शासन की मंशा है । आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए शासन इनको तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ हर हाथ को कौशल मिले और वह अपने परिवार को अच्छे से रख सके, जीवन यापन अच्छा कर सके , इस उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित है । प्रशिक्षण में माननीय प्रमुख , खंड विकास अधिकारी महोदय एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के 13 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलाकर टूल किट का वितरण किया गया। पूरी तरह से पारदर्शी रूप में प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिससे लाभार्थियों / तकनीकी कर्मियों को बेहतर लाभ मिल सके.। सरकार की मंशा है कि हर गांव में जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब पानी की टंकियों की लग रही है उस से रिलेटेड सभी तरह के कार्य यह तकनीकी कर्मी कर सकें । *पंप ऑपरेट , टेक्नीशियन, प्लंबर, मोटर मकैनिक, फ़िटर, राजगीर* आदि के काम हो यह सब इन को बताया जाएगा और इन के माध्यम से ग्राम पंचायतों में जल की सभी सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु कार्य लिया जाएगा।शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा उसकी समुचित ब्यवस्था का कार्य इनके द्वारा किया जाएगा।
