खुशखबरी:-चुर्क में डालमिया समूह की वापसी
चुर्क(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-चुर्क एवं चुनार में डालमिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वापसी होने से जेपी समूह के कर्मचारियों एवं अधिकारियों समेत आसपास के लोगों ने स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार जेपी समूह की आठ प्लांट को डालमिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 5666 करोड़ में खरीद लिया है जिसमें चुर्क एवं चुनार की कंपनियां शामिल हैं। बीते 2006 में जेपी समूह ने सीमेंट निगम को 468 करोड़ में खरीदा था। जिसमें चुर्क, डाला एवं चुनार सीमेंट फैक्ट्री शामिल था। इसके बाद जेपी समूह ने सबसे पहले डाला सीमेंट प्लांट से सीमेंट उत्पादन शुरू कर दिया। कुछ महीने के बाद ही चुनार सीमेंट के बाद यहां से जेपी सीमेंट के नाम से उत्पादन शुरू हुआ बताते चले कि 1991 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमेंट निगम को 49/51 प्रतिशत शेयर में डालमिया इंडस्ट्रीज को सौंपा था। इसमें 51 प्रतिशत शेयर सरकार व 49 प्रतिशत शेयर डालमिया का था। डालमिया ने डाला,चुर्क, चुनार प्लांट से सीमेंट उत्पादन शुरू किया था उस समय कुछ अधिकारी व नेताओ ने मजदूरों को बरगला कर विरोध कराना शुरू कर दिया। विरोध के चलते 1991 में डाला में गोलीकांड घटना हुई और उसमें यहां के कुछ मजदूरों व कुछ लोग शहीद हो गए। जब कि उस समय मजदूर समझ नहीं पाये कि हमारे हित में कौन कार्य कर रहे हैं। 1991 में चुर्क में सरकार की ओर से प्रवीण कुमार एवं डालमिया की ओर से ओपी थिरानी अधिकारी नियुक्त किए गए थे। बताते चले कि सीमेंट निगम के अधिकारी व नेताओं ने तत्कालीन मुलायम सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि घाटे से उबारने के लिए इस निगम को हम लोग निजी क्षेत्र या सहकारिता में चलाने के लिए पक्ष में हैं। मुलायम सरकार ने मजदूरों के हितों का ख्याल करते हुए सीमेंट निगम को 51/49 प्रतिशत शेयर में डालमिया को सौंप दिया था। जेपी ग्रुप की कंपनियों ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि विनिवेश में 9.4 मिलियन टन की कुल क्षमता वाले सीमेंट प्लांट, 6.7 मिलियन टन की क्षमता वाली क्लिंकर संपत्ति और 280 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट शामिल है।
जेपी एसोसिएट्सकी चुर्क, चुनार समेत आठ सीमेंट, पावर प्लांट डालमियाके हवाले
