ओबरा(सोनभद्र)। खनन इंस्पेक्टर के कथित बोलेरो से महिला को कुचलने का मामला।
पीड़ित परिजनों के तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज ना होने पर लोगो मे गुस्सा।
शाश्वत मंच के कार्यकर्ता ने खनन इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र का पुतल फूंका ।
मंच के संयोजक श्याम जी मिश्रा ने खनन इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया
मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
कल भोर में सड़क किनारे टहलते समय खनिज इस्पेक्टर के कथित बोलेरो के धक्के से महिला आरती सिंह की मौत हो गयी थी।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी का ममला।
