सड़क दुर्घटना में पत्नी की हुई मौत 3 वर्षीय बच्ची एवं पति गंभीर रूप से घायल
दुद्धी(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड में आज लगभग 3:00 बजे एक बाइक सवार जो सहपरिवार पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल से बघाडू ग्राम पंचायत बोलता कर्म झारखंड हनुमंता से आ रहा था ।कि ज्यो ही जोरूखाड़ गांव पहुंचा सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की पत्नी बेबी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी उमेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष एवं 3 वर्षीय पुत्री शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गए ।वही राहगीरों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस से सभी को दुद्धी अस्पताल भेजवाया गया।जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर गिरधारी लाल ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया वही 3 वर्षीय पुत्री शकुंतला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया वही पति उमेश का इलाज दुद्धी में जारी है। चिकित्सक द्वारा अस्पताल के मेमो से दुद्धी कोतवाली को सूचना दी गई सूचना पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुट गई वहीं दुर्घटना होने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए विंढमगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को विंढमगंज थाने ले गए। मृतिका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री एवं मेरे दामाद सहित दो नातिन हनुमंता झारखंड से बघाडू के लिए बाइक से आ रहे थे ।कि सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें मेरी पुत्री बेबी देवी की मौत हो गई वही बड़ी नातिन शकुंतला की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है और डेढ़ वर्षीय नातिन को कुछ भी नहीं हुआ है। सिर्फ हल्की-फुल्की चोट आई हैं। दामाद एवं छोटी नातिन का इलाज दुद्धी में चल रहा है। वही कार चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुआवजे की मांग मृतिका के पिता ने किया है।।

