
बागपत (उत्तर प्रदेश) । प्रदेश पुलिस कभी आजम की भैंस को ढूढती है तो कभी कांग्रेस नेता की घोड़ी, तो कभी सपा नेता का बकरा…. अपने अलग अलग कारनामो को लेकर सदैव आपकी सेवा में तत्तपर रहने वाली पुलिस का एक और अनोखा मामला सामने आया है । क्योंकि इस बार उत्तरप्रदेश की बागपत पुलिस एक मुर्दे की खाट को ढूढने में लगी हुई है । खाट भी ऐसी जो रातो रात घर के बाहर से गायब हो गयी, जिसे पीड़ित परिजन ये कह रहे है कि उसे या तो चोर उठाकर ले गए या कोई तांत्रिक क्रिया कर गायब कर दिया गया है , परिजन परेशान है कि जब तक खाट नही मिलेगी तब तक उनकी बेटी की आत्मा को शांति नही मिलेगी ।

मामला बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र का है जहां हरिजन बस्ती के जगमलान पट्टी में रहने वाले सुदेश पुत्र अतर सिंह का परिवार रहता है । सुदेश दलित समाज से तालुक रखते है और ईट भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है । पीड़ित सुदेश बताते है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी टीना की एक दिसम्बर की रात्रि में अचानक से मौत हो गयी । देखते ही देखते पल भर में उनकी बेटी टीना ने दम तोड़ दिया । टीना छपरौली कस्बे में ही शहीद सत्यपाल सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा थी । टीना के पिता ने छपरौली थाने में एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत के बाद उन्होंने उसके अंतिम संस्कार ले बाद रीति रिवाज से उसकी खाट (चारपाई) को उल्टा कर घर के बाहर खड़ा कर दिया । और बेटी का अंतिम संस्कार कर जब वे घाट से घर पर लौटे तो उनके घर के बाहर उल्टी खड़ी करके रखी गयी खाट वहां से गायब मिली । उनका आरोप है कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी खाट को चोरी कर लिया या किसी तांत्रिक ने तांत्रिक क्रिया से उसे गायब कर दिया है । पीड़ित परिजनों ने आसपास के मौहल्ले, आसपास के लोगो के घरों में काफी तलाशा परन्तु खाट नही मिली तो उन्होंने सात दिसम्बर को छपरौली थाने में एक लिखित शिकायत दी । अपनी तहरीर देते हुए परिजनों ने पुलिस से चोरी हुई खाट को ढूढने की मांग की है । परिजनों ने आशंका जताई है कि यदि चोरी हुई खाट नही मिली तो कुछ भी अप्रिय, अनहोनी घटना घट सकती है । खाट चोरी होने से पीड़ित परिजन काफी परेशान है । उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मृतक बेटी की खाट बरामद नही हो जाती तब तक उनकी बेटी की आत्मा को शांति नही मिलेगी और उसकी आत्मा भटकती रहेगी । उन्होंने बागपत पुलिस से जल्द से जल्द खाट बरामद करने की मांग की है । वही परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस भी मुर्दे की खाट तलाशने में जुटी हुई है । बताया गया है कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक खाट नही मिल सकी है । वही छपरौली थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बातचीत में बताया है कि पीड़ित परिजनों की तहरीर प्राप्त हुई है । तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है ।
मृतक लड़की के पिता सुदेश ने बताया कि अचानक ही ये घटना घट गयी । ठीक थी खाना खाकर के लेटी थी, रात को 2 बजे उसकी मौत हो गयी थी । दो दिन बाद उसकी खाट ( चारपाई ) भी चोरी हो गयी जैसे ही लड़की की मौत हुई उसकी खाट को भी चोरी कर लिया, ऐसा लग रहा है की उस चारपाई को किसी तांत्रिक के द्वारा चुराने का हाथ हो, उसके पीछे कोई मकसद जुडा हुआ है अभी लड़की मरी है हो सकता है आने वाले एक दो सालो मे और मौत हो जाये इसलिए वो चारपाई उठायी गयी । कोई आम आदमी उसको हाथ नहीं लगाएगा कोई जानने वाला या तांत्रिक विद्या जानता हो ऐसे सामान उठाकर के श्मशान मे जाकर के उलटे सीधे काम करते है । फिर वहां मौत होनी शुरू हो जाती है उसमे फिर ना पुलिस शक करेगी न और कोई शक करेगा । ऐसी चारपाई को वो उठाएगा जो तांत्रिक विद्या जानता हो । थाने मे गया था बताया की लड़की की चारपाई चोरी हो गयी वो बोल रहे है कि आप पता करो एक दो महीने मे ज़ब भी पता चले फोन कर देना, ऐसा बोल रहे है लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ इस मामले मे । 2 तारीख को उसकी मौत हुई थी तहरीर मे लिखवाया की चरपाई चोरी हो गयी है उसका पता लगाए । लड़की की चरपाई है वो मुर्दे की चारपाई है उसको फूल ( अस्थिया ) विसर्जित कर आते है उस चारपाई को गंगाजल से धोकर के अंदर घर मे करते है अगर वो चारपाई हमको नहीं मिली तो उसमे और भी घटना हो सकती है । हमारी लड़की की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी वो ऐसे ही भटकती रहेगी । वो उसको कोई भी तांत्रिक वश मे कर सकता है । आत्मा को उस से उलटे सीधे काम करवायेगा । चारपाई बहार ख़डी थी 3 दिन तक उल्टा खड़ा किया जाता हैँ ज़ब तक मृतक अस्थिया नहीं विसर्जित जाती वो उल्टा ही ख़डी रहती है । मैं चाहता हूँ कि वो चारपाई मिलनी चाहिए । मेरी नहीं तो घर पर और भी घटना हो सकती है कोई बच्चा मर सकता है या बहु मर सकती है या हम भी मर सकते है अगर चारपाई नहीं मिली ।
वही मृतक की माँ पूनम ने बताया है कि लड़की ठीक थी लेकिन 2 बजे दर्द हुआ और दो मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गयी । दो दिन बाद वो चारपाई गायब हो गयी । यमुना नदी मे अस्थिया प्रवाहित करने गए थे, धोने को बोल रहे थे, चारपाई ढूंढी लेकिन कही नहीं मिली चारपाई । हम चाहते है चारपाई मिल जाये हमें, लड़की की आत्मा को शांति मिल जाये । परम्परा चली आ रही है । थाने मे शिकायत दी थी लेकिन कुछ नहीं हुआ अभी तक।
