बचपन बचाओ आंदोलन के तहत सोनभद्र नगर मार्केट से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल श्रम रोकथाम हेतु रावर्टसगंज मार्केट से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया संयूक्त टीम मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी रावर्टसगंज सुयश पाण्डेय, दीपक कुमार मदक , सुरेन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से आकांक्षा उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता, शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव,कांस्टेबल धनंजय, अमन द्विवेदी, द्वारा सोनभद्र नगर मार्केट में होटलों, ढाबों दुकानों, बस स्टैंड का चेकिंग किया गया।

चेकिंग के दौरान सोनभद्र नगर के मार्केट से सात नाबालिग बालकों को बाल श्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य चाहा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया। अधिष्ठान संचालको पर विधिक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया।
