बस की चपेट में आने से बालक की मौत,मुकदमा दर्ज
(पी डी)
घोरावल(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरुआव गांव में गुरुवार की शाम एक निजी बस की चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। भूपेंद्र यादव (13) पुत्र नागेंद्र यादव निवासी खरुआव की मौत हुई। नागेंद्र यादव का कहना है कि उनका पुत्र भूपेंद्र घोरावल स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था। खरुआव पोखरा के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार से घोरावल से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रही बस ने धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उसका सिर बुरी तरह कुचल गया था। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बस वाला वहां से फरार हो चुका था। कुछ लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन बस शाहगंज की ओर भाग निकली। घटनास्थल पर भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने भारी संख्या में एकजुट होकर सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लगाया। मृतक दो भाइयों में छोटा बताया जा रहा है। सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज घोरावल में कक्षा सात में पढ़ता था। मृतक के स्वजन दहाड़े मार-मार रो रहे थे। सूचना पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार भी घटनास्थल पर पहुंचे। करुण कुंदन से घटनास्थल गमगीन हो गया था। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मौके पर जुटे लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग के साथ साथ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मृतक के पिता नागेंद्र यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
