01 किग्रा 250 ग्राम गांजा के साथ 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार –
संवाददाता –संजय सिंह
सोनभद्र:-जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व तस्करों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरूवार को थाना पिपरी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01. बादल पुत्र सुकुलबारी, निवासी मलिन बस्ती वार्ड न0-01, तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष के कब्जे से 01 किग्रा 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0स0 169/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी मे उ०नि०महेन्द्र यादव थाना पिपरी,का०गुलाब चन्द्र यादव थाना पिपरी, का0 प्रदीप कुमार, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र शामिल रहे
