हौसलाबुलंद चोरों ने आढ़ती की पिकअप वाहन उड़ाया
क़स्बे के वार्ड नं 10 रामगनगर में घटी घटना
ब्लैक शीशा सफेद रंग की वेन्यू से आये चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद
रात्रि के सवा 1 बजे दो की संख्या में आश्रम की तरफ से आये थे चोर वारदात को अंजाम से चोरी की वाहन ले महुली की तरफ भागे
दुद्धी(उत्तर प्रदेश)सोनभद्:- हौसलाबुलंद चोरों ने स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 10 में एक आढ़त के बाहर खड़ी एक पिकअप वाहन को उड़ा दिया है| चोरों के वारदात में जहाँ क़स्बे में सनसनी मचा दी है वहीं पुलिस के सामने चुनौती भी लाकर खड़ी कर दी है |क़स्बे के व्यापारियों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है | वहीं पुलिस चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीसीटीवी से मिले सुरागों से तहकीकात में जुट गई है |
स्थानीय क़स्बा निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामधारी प्रसाद की वार्ड नं 10 रामगनगर में आढ़त की दुकान है नित्य की भांति अपने आढ़त की काम निपटा कर वे अपनी वाहन पिकअप वाहन संख्या यूपी 64 T 7164 को अपनी दुकान के सामने खड़ी करा दिये थे, सुबह जब अपनी आढ़त पहुँचे तो वहां अपना माल ढुलान करने वाला पिकअप वाहन नहीं देख उन्होंने इस बावत चालक से पूछा तो चालक ने वाहन वहीं खड़ी करने की बात बतायी| इतने में उनके होश उड़ गए उन्होंने इधर उधर अपनी वाहन को तलाश किया लेकिन कुछ पता ना चल सका| चोरी की आशंका पर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो यह हाईप्रोफाइल चोरों की करतूत सामने आई |जो ब्लैक शीशा लगाकर दो की संख्या में वेन्यू कार से आश्रम की तरफ से आये थे और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम दे चोरी की वाहन ले महुली की तरफ भागते दिखे जिसकी पुष्टि तहसील के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे से हुई |पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर के माध्यम से सूचना देकर अपने चोरी हुए पिकअप संग चोरों को पकड़ने की मांग की है |

जाबर पेट्रोल पंप पर चोरी किये वाहन में 15 सौ का डलवाया डीज़ल
दुद्धी/ सोनभद्र| चोरी की वारदात को अंजाम दे एक चोर वेन्यू कार लेकर महुली की तरफ थ्रू हो गया वहीं चोरी किये पिकअप वाहन में एक चोर ने पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया फिर कुछ मिनट बाद चोरी किये वाहन को भी महुली की तरफ लेकर भागा गया , पीड़ित के भाई के मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि पिकअप वाहन में चोरों ने जाबर पेट्रोल पम्प पर 15 सौ का डीजल भरवाया है और महुली की तरफ वाहन लेकर भागे हैं|
