चुर्क चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार का स्थानांतरण होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
(संवाददाता –संजय सिंह)
चुर्क(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-पुलिस चौकी में कुछ अरसे से तैनात रहे पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार के स्थानांतरण
होने पर बाजार के दुकानदारों, व्यापारियों व सहयोगी
स्टाफ ने भावभीनी विदाई दिया साथ ही नये चुर्क चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया गया चुर्क बाजार के दुकानदारों द्वारा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की गई। विदाई
कार्यक्रम के समय पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार
ने कहा कि पुलिस चौकी में कार्यकाल के दौरान सुरक्षा
व्यवस्था बनाने में क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है 6 माह कार्यकाल मे जितेन्द्र कुमार अपने निष्पक्ष कार्यशैली मिलनसार व्यक्तित्व उदारता के कारण लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे।उनके विदाई समारोह मे लोगो ने नम आँखों से विदा किया इस दौरान चौकी में तैनात मुंशी अवनीश कुमार यादव का प्रमोशन होने पर चुर्क चौकी प्रभारी द्वारा हेड कांस्टेबल का बैज लगाकर बधाई दिया इस मौके पर सुदीप श्रीवास्तव उर्फ लक्की अरुण सिंह सोनू पंडित ओम प्रकाश मटरू यादव संदीप बलवंत गुप्ता सूरज चंद्रवंशी जयराम वर्मा बबलू तिवारी बब्बू चौबे व बाजार के दुकानदार तथा चुर्क चौकी का समस्त स्टाफ मौजूद मौजूद रहे

