ब्रेकिंग
चन्दौली(उत्तर प्रदेश)। गुरु और शिष्य के रिश्ते को शिक्षक ने किया कलंकित
स्कूल की बच्चीयों के साथ शिक्षक करता था अश्लील हरकत
बच्चीयों ने शिक्षक की हरकत अपने परिजनों को बतायी
शिक्षक की हरकत से नाराज परिजनों ने स्कूल का किया घेराव
किसी तरह भागकर शिक्षक ने बचाई अपनी जान
मामला उजागर होने पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जाँच का दिया आदेश
प्रधानाध्यापक राकेश सिंह ने बताया बताया, पूर्व में भी शिक्षक रामअवतार पाण्डे पर इसी मामले में हो चूंकि है कार्यवाही
चकिया कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचवनिया का है मामला
