सीआईएसएफ के खेल मैदान में सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
औरैया(उत्तर प्रदेश)। जिले के थाना दिबियापुर क्षेत्र में स्थित सीआईएसएफ मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन चल रहा था।खेल के मैदान में पिता एवं पुत्र वहां पर गैस के गुब्बारे बेचने के लिए गए हुए थे। जब वह लोग गुब्बारों में गैस भर रहे थे तभी अचानक से सिलेंडर फट गया। जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर पिता को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पुत्र को गंभीर हालत को देखते हुए सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दिबियापुर के गैल गांव में स्थित सीआईएसएफ मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन चल रहा था। जिसमें थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद इस्लामुद्दीन एवं उनका पुत्र मोहम्मद अनीस गुब्बारा बेचने के लिए गए हुए थे। जब गुब्बारों में गैस भर रहे थे तभी अचानक से सिलेंडर फट गया। जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी प्रदीप कुमार भी पहुंचे तथा उन्होंने घायल का हालचाल लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के लिए चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर पिता मोहम्मद इस्लामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र मोहम्मद अनीस को गंभीर हालत के बाद सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
