बाइक ने ठेला में मारी टक्कर, चालक की मौत
(पी डी)
घोरावल(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:- घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव में बाइक के धक्के से ठेला चालक की मौत हो गई। घटना रविवार रात की बताई जा रही है, घटना तब घटी जब वह दिन भर काम करने के बाद घोरावल से वह अपने घर लौट रहा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मरसड़ा गांव निवासी पंचू 60 वर्ष पुत्र शरन कोल को एंबुलेंस द्वारा रविवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि पंचू कोल कई वर्षों से घोरावल नगर एवं पास के क्षेत्र में तिनपहिया ठेला रिक्शा चलाकर रोजी रोटी के लिए काम करता था। रविवार रात साढ़े आठ बजे वह रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। घोरावल बिसरेखी की सीमा के पास बिसरेखी गांव में एक शराब की दुकान के पास उसे किसी अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक के एक पुत्र व पांच पुत्रियां हैं। इस संबंध में घोरावल कस्बा चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय ने बताया कि सोमवार को सुबह मरसड़ा निवासी मृतक पंचू कोल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
