ठंड से ठिठुर रहे नगरवासी कुछ नामचीन जगहो पर गिरे अलाव, अलाव गिराने में भी भेदभाव
दुद्धी नगर के सभी वार्डो में हो अलाव जलने की व्यवस्था… सुरेन्द्र अग्रहरि
दुद्धी(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-वर्तमान समय में ठंड ज्यादा पड़ रहा है। लेकिन अलाव की व्यवस्था दुद्धी नगर के सभी वार्डो में न होकर केवल मुख्य सड़क नामचीन स्थानों पर ही दिखाई दे रहा है । जबकि मुख्य सड़क से अंदर सभी वार्डों में भी नगर पंचायत के लोग निवास करते है । शायद इसका ध्यान नगर पंचायत के लोगो को नहीं है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि नगर पंचायत दुद्धी के अधिशासी अधिकारी वार्डो में घूमकर देखे की कहाँ कहा अलाव की आवश्यकता है ,।वहाँ अलाव जलवाने की व्यवस्था करें ,केवल सडको पर ही नगर पंचायत के लोग निवास नही करते है ।गली गुच्चड़ सहित अन्य स्थानों पर भी लोग रहते हैं। इसकी भी जानकारी होनी चाहिये। अधिकतर बायोवृद्ध गलियों में ही कपकपाते हुए, लोग बच्चे ठिठुरते हुए मिलेंगे। रामनगर मुख्य सड़क के दोनों पटरियों पर , कलकली बहरा , स्टेशन रोड , डीसीएफ कॉलोनी, जेम्स स्कूल, मलदेवा रोड , महावीर मुहाल, हरिजन बस्ती, नौवा टोली, सभी प्रमुख गलियों सहित बियार टोली, जीआईसी रोड में भी अलाव की व्यवस्था शीघ्र हो ,जिससे वृद्ध और बच्चों को ठंड से राहत मिल सके ।।और नगरवासियों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिले।।
